रायपुर। अस्पताल से कैदी के फरार होने के बाद जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।सेंट्रल जेल से इलाज के लिए डीकेएस अस्पताल लाया गया एक विचाराधीन कैदी जेल प्रहरियों को चकमा देकर फरार हो गया। मामले में गोलबाजार थाना पुलिस अभिरक्षा से फरारी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कैदी की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस अभिरक्षा से फरार कैदी का नाम देवीप्रसाद बंसोर है। जो कि शहर के डीडी नगर इलाके में लूट और हत्या का प्रयास के मामले में जेल में बंद था। उसकी तयत ख़राब होने की वजह से उसे इलाज के लिए शास्त्री चौक स्थित डीकेएस अस्पताल ले जाय गया था, जहां से वह सुरक्षाकर्मियों की आंखों में धूल झोककर फरार हो गया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर