रायगढ़। डाक सेवा संघ के अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इनकी मांग है कि 8 घंटे काम, पेंशन सहित सभी सरकारी लाभ ,,180 दिनों की छुट्टी को आगे बढ़ना और नगदी भुगतान करना, ग्रामीण डाक सेवक की SDBS में सेवा निर्वहन लाभ तीन प्रतिशत से बढ़ाकर 10% करने और ग्रामीण डाक सेवक को पेंशन प्रदान करने की मांग है।

समान कार्य के समान वेतन के सिद्धांत को लागू कर 5 घंटे का TRCA सभी भेदभाव को समाप्त कर नियमित कर्मचारियों के समान वार्षिक वेतन वृद्धि सुनिश्चित करें और शाखा डाकघरों का कार्य बढ़ाने के लिए सभी शाखा डाकघर को लैपटॉप प्रिंटर और ब्रॉडबैंड नेटवर्क प्रदान करें ‌। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि हम लगातार धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल करते आ रहे हैं, लेकिन हमारी समस्याओं पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। इसलिए अपनी जायज मांगों को लेकर आज पूर्ण रूप से कार्य बंद करके अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं।