रायपुर। CG Assembly: छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का प्रथम सत्र मंगलवार 19 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस सत्र में आज सभी 90 विधायक शपथ लेंगे और फिर स्थाई स्पीकर के चुनाव आसन ग्रहण के बाद सदन कल तक स्थगित कर दिया जाएगा। सदस्यों का शपथ उनके विस क्षेत्र क्रमांक को क्रम अनुसार होगा। सबसे पहले सीएम विष्णु देव साय, फिर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, फिर दोनों डिप्टी सीएम शपथ लेंगे।

CG Assembly: उसके बाद 86 विधायकों में उत्तर छत्तीसगढ़ की भरतपुर सोनहत से निर्वाचित रेणुका सिंह और सबसे अंत में दक्षिण छत्तीसगढ़ के अंतिम क्षेत्र कोंटा से कवासी लखमा सदस्यता की शपथ लेंगे। इन्हें प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम शपथ दिलाएंगे।नए स्पीकर डॉ रमन सिंह भी पहले सदस्यता की शपथ लेंगे। सभी 90 सदस्यों के शपथ के बाद उन्हें स्पीकर चुनने और फिर आसन ग्रहण करने की कार्रवाई पूरी की जाएगी।

CG Assembly: नवनिर्वाचितों विधायकों का होगा स्वागत

CG Assembly: इधर नवनिर्वाचितों के स्वागत में विधान सभा परिसर को फूल मालाओं एवं रंगोली से सजाया गया है। विधानसभा चौक का नए तरीके से सौन्दर्यीकरण और परिसर को लोककला एवं लोक संस्कृति युक्त पेंटिग से शानदार तरीके से सजाया गया रहा है। विधायकों का मुख्य गेट पर पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत होगा।