जशपुर। पिकनिक मनाकर केटीएम बाइक में तीन युवक सवार होकर घर लौट रहे थे तभी कार से बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गया। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। यह मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, कुनकुरी क्षेत्र के मयाली से पिकनिक मनाकर 3 बाइक सवार युवक लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। एक्सीडेंट में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए कुनकुरी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया है. घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के चराई मारा गांव की है।
बताया जा रहा है कि घायल और मृतक सन्ना क्षेत्र के कौबा गांव के रहने वाले हैं। तीनों एक शादी समारोह में कजरा आये थे। शादी समारोह के बाद तीनों पिकनिक मनाने बाइक से मयाली गए थे। वहां से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर