रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में महापौर,अध्यक्ष व सभापति के चुनाव में सत्ताधारी दल कांग्रेस

द्वारा गड़बड़ियों की आशंका को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने कल देर रात
राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह के अनुपम नगर स्थित निवास जाकर ज्ञापन सौंपा है।
जिसमें उन्होंने रायपुर में विधि प्रावधानों के विपरीत नगर निगम आयुक्त द्वारा महापौर, सभापति
एवं अपीलीय समिति के सदस्यों की सूचना जारी करने पर आपत्ति दर्ज की है। साथ ही महापौर,
सभापति एवं नगर पालिका अध्यक्ष एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष निर्वाचन में मोबाइल का उपयोग
प्रतिबंधित किए जाने की मांग भी रखी है।
सौंपे गए ज्ञापन में भाजपा ने कहा कि आयुक्त नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा 4 जनवरी 2020
को संशोधित निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है । जिसमें यह सूचित किया है कि नगर पालिक
निगम के महापौर , स्पीकर एवं अपील समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए प्रथम सम्मेलन 6
जनवरी को आपरान्ह 12 . 30 बजे से कार्यक्रम नगर पालिक निगम , रायपुर के चतुर्थ तल स्थित
सभा कक्ष में आयोजित किया गया है ।
यहां यह उल्लेखनीय है कि महापौर , स्पीकर एवं अपीलीय सदस्यों के निर्वाचन के लिए सूचना 7
दिन पूर्व घोषित की जाएगी। परंतु संशोधित निर्वाचन कार्यक्रम की सूचना 4 जनवरी को जारी की
जा रही है एवं प्रथम सम्मेलन 6 जनवरी को किया जा रहा है जो नगर पालिक अधिनियम 1956 के
प्रावधानों का उल्लंघन है।
यह जानकारी देना भी आवश्यक है कि जब तक महापौर सभापति / अध्यक्ष नगर पालिका / नगर
पंचायत का चुनाव सम्पन्न नहीं हो जाता तब तक सम्पूर्ण कार्यवाही एवं निर्वाचन की सूचना जिला
निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किया जाना चाहिए। जबकि यह सूचना आयुक्त नगर निगम रायपुर
द्वारा की जा रही है जो कि अधिनियमों के प्रावधानों के विपरीत है।
भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से अनुरोध है कि दिनांक 1 जनवरी को जारी
संशोधित सूचना पत्र को निरस्त किया जाकर महापौर , स्पीकर एवं अपीलीय सदस्यों निर्वाचन की
तिथि नगर पालिक अधिनियम 1956 के प्रावधानों के अंतर्गत एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त
किये गये जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 7 दिन पश्चात का समय निर्धारित करते हुए सूचना पत्र जारी
किया जावे ताकि निर्वाचन विधि अनुसार संपादित होना सुनिश्चित हो सके ।
प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक बृजमोहन
अग्रवाल,विधायक नारायण चंदेल,पूर्व मंत्री राजेश मूणत, भाजपा विधि विभाग के प्रमुख नरेशचंद्र गुप्ता,
रमाकांत मिश्रा,अनुराग अग्रवाल, तुषार चोपड़ा आदि उपस्थित थे।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।