मुंगेली। छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद सरकार चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने में लड़ी हुई है। इसी के तहत राजीव गांधी किसान न्याय योजना को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है। मुंगेली प्रवास के दौरान साव ने किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना की चौथी किस्त देने के संकेत दिए हैं।

उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए राजीव गांधी न्याय योजना की चौथी किश्त देने के सवाल पर कहा, किसानों काे उनका वाजिब हक मिलकर रहेगा। सरकार बदलने से किसी का हक समाप्त नहीं होता है। किसानों को हमारी सरकार हक की राशि निश्चित रूप से देगी।