Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भव्य राम मंदिर उद्घाटन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर के भीतर दरवाजे लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। स्वर्ण जड़ित 10 से ज्यादा दरवाजे मंदिर के अलग-अलग हिस्सों में लगाए जा रहे हैं। इन गोल्डन दिखने वाले दरवाजों के ऊपर सोने की परत लगाकर उस पर नक्काशी की गई है।

राम मंदिर में लग रहे स्वर्ण जड़ित दरवाजे
सोने से जड़े ये दरवाजे राम मंदिर में अलग-अलग द्वारों पर लगाए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मंदिर के अंदर कुल 14 स्वर्ण जड़ित दरवाजे लगाए जाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच ये काम बहुत ही तेजी से निपटाया जा रहा है, ताकि 22 जनवरी तोक कोई भी काम बाकी न बचे।
मंदिर के भीतर चार दरवाजे अब तक लग चुके हैं, अब 10 दरवाजे लगने का काम बाकी बचा है, जिसे धीरे-धीरे निपटाया जा रहा है। सोने की परत वाले इन नक्काशीदार दरवाजों की कीमत करोड़ों में है। आज सुबह तक मंदिर में 4 दरवाजे लगा लिए गए थे>
मंदिर के दरवाजों पर बने हिंदू धर्म के प्रतीक
सोने के इन दरवाजों पर बहुत ही खूबसूरती से नक्काशी की गई है। हिंदू धर्म से जुड़े प्रतीक और चिन्ह इस पर दिखाई दे रहे हैं। इन दरवाजों पर हाथी, भगवान विष्णु और स्वागत मुद्रा में देवी की तस्वीरों के साथ ही कमल के जिन्हों के बहुत ही खूबसूरती से उकेरा गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर