भाजपा को जुमांटी कहकर दे दिया है नया शब्द

लखनऊ। जैसे -जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे को पटकनी देने के लिए नए-नए फार्मूले का अविष्कार करने में जुट गए है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार पर जोरदार हमला किया और बीजेपी जुमला+गारंटी यानी जुमांटी बताया। लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश के सियासी समर में सत्ता और विरोधी पक्ष में जुबानी जंग तेज होती जा रही है।

सपा अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट के जरिए भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी के झूठे वादों के चलते अब युवा भाजपा को ‘जुमांटी’ कह रहे हैं. वो जहां भी जाएंगे उन्हें इस शब्द का सामना करना पड़ेगा. अखिलेश यादव ने कहा कि इसकी वजह से अब भाजपा नेता हर जगह से भाग जाएंगे।

झूठे वादों के लिए नया शब्द समीकरण

अखिलेश यादव ने लिखा, ‘भाजपा कुराज’ में बेरोजगार बैठे उप्र के रचनात्मक-प्रतिभावान युवाओं ने भाजपा वालों के झूठे वादों के लिए जो नया शब्द समीकरण दिया है, वो स्वागत योग्य है और अति प्रशंसनीय भी है ‘जुमला+गारंटी= जुमांटी’ भाजपावाले अब जहां-जहां जाएंगे, वहां-वहां भाजपाई झूठ की पोल खोलता ये एक अकेला शब्द ‘जुमांटी’ उनको दिखेगा और वो सिर झुकाकर भाग खड़े होंगे।’

सपा अध्यक्ष ने कहा कि ‘लोकसभा चुनाव ‘भाजपाई जुमांटी’ को हराने के लिए होगा! उप्र और देश की युवा शक्ति ज़िंदाबाद!’ विपक्ष इस बार चुनाव में बेरोजगारी को एक बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है। यही वजह है कि सपा अध्यक्ष समेत इंडिया गठबंधन के तमाम दल इसे लेकर भाजपा को घेर रहे हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अक्सर तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा को सोशल मीडिया के जरिए भी घेरते रहते हैं. पिछले दिनों उन्होंने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा और आरओ व एआरओ भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले को भी जोर-शोर से उठाया था और योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की थी. हालांकि इसके बाद योगी सरकार ने दोनों परीक्षाओं को रद्द कर दोबारा कराने का एलान किया है।