रायपुर। राजधानी के प्रेस क्लब में शनिवार को पहली बार मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया गया। टीआरपी के सहयोग से आयोजित इस फेस्टिवल में 13 अलग-अलग तरह के आमों के अलावा मैंगो शेक का भी स्वाद फेस्टिवल में आए लोगों ने चखा। इस दौरान जनसंपर्क आयुक्त आईपीएस मयंक श्रीवास्तव, रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह, नगर निगम कमिश्नर अविनाश मिश्रा भी पहुंचे। इसके अलावा फेस्टिवल में शामिल हुए पत्रकारों ने आम के स्वाद का रसपान किया।

फेस्टिवल में दशहरी, लंगड़ा, बैगन फली, कैसर, अल्फांजो, तोता परी आदि दर्जनों प्रकार के आम काटकर, सजाकर उपलब्ध कराया गया। साथ ही आम का जूस भी था, जिसका लुत्फ पत्रकारों ने लिया। फेस्टिवल में शामिल पत्रकारों ने रायपुर प्रेस क्लब में हुए इस अभिनव आयोजन की सराहना की।

आम उत्सव में पहुंचे खास भी

आम उत्सव में शामिल हुए अतिथियों का प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने पदाधिकारियो के साथ किताब भेंट कर स्वागत किया। आयोजन में प्रमुख रूप से महासचिव वैभव शिव पांडेय, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव द्वय अरविंद सोनवानी, तृप्ति सोनी , कार्यकारिणी सदस्य भावना झा, किशन लोखण्डे, नदीम मेमन के साथ उचित शर्मा, उमाशंकर व्यास, राजेश जोशी, राजेश लाहोटी, पी सी रथ, कौशल किशोर मिश्र, समीर दीवान, गोकुल सोनी, रेणु नन्दी, अंकिता शर्मा के साथ बड़ी संख्या में पत्रकारों ने आम का स्वाद लिया।