रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने मीडिया से चर्चा के दौरान वित्त मंत्री और पूर्व IAS अफसर ओपी चौधरी पर टिप्पणी करते उन्हें ‘पट गवईयां’ कह डाला। उन्होंने कहा कि ‘अगर उसे गांव की भाषा समझ नहीं आती, तो मैं उसको कुछ नहीं कह सकता। उन्होंने कहा कि वह भाजपा में आकर रंग बदलने लग गया है। मैं उसे चेतावनी देता हूं कि वह छत्तीसगढ़िया ही बना रहे।

चौधरी ने दिया ये जवाब…
डॉ महंत का यह बयान जब वायरल हुआ तब मंत्री ओपी चौधरी ने ट्वीट करते हुए महंत की खिल्ली उड़ाने की कोशिश की। उन्होंने कहा “हां, महंत जी मैं गंवइहा हूं…गांव में पैदा हुआ, गांव में पला बढ़ा। मुझे तो गांव और छत्तीसगढ़ की माटी से प्यार है। आप भले गांव वालों के प्रति हीन भावना रखते हों, उन्हें गंवइहा कहकर अपमानित करते हों…लेकिन मुझे तो गांव का होने पर गर्व है।
आपको शायद पता ही होगा छत्तीसगढ़ और भारत भी गांवों में ही बसता है और मेरी तरह हर छत्तीसगढ़िया को गांव पर गर्व है।” जरा इस ट्वीट और डॉ महंत के बयान पर नजर डालिये :
हां, महंत जी मैं गंवइहा हूं…गांव में पैदा हुआ, गांव में पला बढ़ा। मुझे तो गांव और छत्तीसगढ़ की माटी से प्यार है। आप भले गांव वालों के प्रति हीन भावना रखते हों, उन्हें गंवइहा कहकर अपमानित करते हों…लेकिन मुझे तो गांव का होने पर गर्व है।
— OP Choudhary (मोदी का परिवार) (@OPChoudhary_Ind) June 7, 2024
आपको शायद पता ही होगा छत्तीसगढ़ और भारत… pic.twitter.com/I6xflzpad4