रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले के कारकों में अपना नाम एफआईआर में शामिल होने के बाद पूर्व मंत्री रूद्र गुरू बुधवार दोपहर 1 बजे गिरफ्तारी देने एसपी आफिस पहुंचे। उस वक्त एसएसपी संतोष सिंह दफ्तर में नहीं थे। इस पर रूद्र ,एक कुर्सी पर बैठ गए। वे अपनी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं । उनका कहना है कि मुझ पर समाज को उकसाने का आरोप और एफआईआर की गई है ।

उसके मुताबिक मैं गिरफ्तारी देने आया हूं। पुलिस गिरफ्तार करे। एसपी की अनुपस्थिति में वहां मौजूद मातहत अफसरों ने कहा कि गिरफ्तारी यहां नहीं होती,वे चाहे तो किसी थाने या घटनास्थल बलौदाबाजार जाकर गिरफ्तारी दे सकते हैं। इस पर रूद्र गुरू ने कहा कि मैं तो आ गया हूं गिरफ्तारी देने, वो ले जाए। पीसीसी चीफ दीपक बैज के द्वारा गठित जांच दल में पहले नाम शामिल कर फिर हटाए जाने पर रूद्र ने कहा कि यह पार्टी का मामला है और मैं समाज का नेता हूं। मैने कोई उकसाऊ भाषण नहीं दिया था। बहरहाल दोपहर बाद तक वे वहीं बैठे रहे।

दयालदास बघेल ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

वहीं खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बलौदाबाजार में हुई हिंसा को कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। बघेल ने कहा बलौदाबाजार जिले की शान कंपोजिट बिल्डिंग, तीन फायर ब्रिगेड को भी उपद्रवियों ने फूंक दिया। 40 पुलिस कर्मी घायल हुये है मीडिया के साथियों को भी पीटा गया है। आम जन को भी सड़को पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। उनकी गाड़िया जला दी गई। बलौदाबाजार रजिस्ट्री कार्यालय में भी लाखों की लूट भी रजिस्ट्री कराने आने वाले लोगों से की गई।

दयाल दास ने कहा कि ऐसे कृत्य सतनामी समाज के द्वारा कभी नहीं किया जा सकता। यह समाज तो शांति और भाईचारे का संदेश देने वाला समाज है। इस पूरे घटनाक्रम के पीछे राजनैतिक षडयंत्र है, जैसा की राहुल गांधी ने पहले ही कह दिया था, उसी तरह की आगजनी की घटना की गई है। केन्द्र , राज्य में भाजपा की सरकार को जो सहन नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे कांग्रेस पार्टी के षडयंत्र से यह दुःखद घटना हुई है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री- रूद्र कुमार, कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री- शिव कुमार डहरिया, कांग्रेस पार्टी के विधायक- कविता प्राण लहरे, कांग्रेस पार्टी के विधायक- देवेन्द्र यादव, कांग्रेस पार्टी की पूर्व राज्य सभा सांसद- छाया वर्मा, कांग्रेस पार्टी के विधायक- संदीप साहू, कांग्रेस पार्टी के पूर्व जि.पं. अध्यक्ष- भोज राम अजगले, कांग्रेस पार्टी के विधायक- इन्द्र साव, कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक- भूवनेश्वर बघेल, शिक्षक- मोहन बंजारे आदि सम्मिलित थे। इन्हीं लोगों ने प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से इस आगजनी और लूट की घटना को परवान चढ़ाया है। बघेल ने कहा कि यह घटना कांग्रेस पार्टी की सोची समझी सजिश का नतीजा है।