टीआरपी डेस्क। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। उन्हें 45 वोट मिले जबकि विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा। सोरेन ने विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी के पास सिर्फ केंद्रीय एजेंसियां हैं। सोरेन ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव हार के बाद अब राज्यों के चुनाव में भी हार का सामना करेगी। उन्होंने कहा कि मैं चंपाई सोरेन का धन्यवाद करूंगा, जिन्होंने निर्भीक होकर सरकार चलाया, सरकार को बचाया।
झारखंड विधानसभा में दलीय स्थिति
- झामुमो 27
- भाजपा 24
- कांग्रेस 17
- आजसू 3
- राजद 1
- भाकपा माले 1
- एनसीपी 1
- निर्दलीय 2
बता दें कि हेमंत सोरेन सोमवार को झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद विधानसभा में विश्वास मत का सामना किया।