रायपुर। रायपुर नगर निगम ने अपने 70 वार्डों की चारों दिशाओं की सीमा प्रस्तावित कर नया नक्शा जारी किया है। इस प्रक्रिया में जनता से दावा और आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी, जिनके निराकरण के बाद वार्डों का परिसीमन किया जाएगा।

इसक मद्देनजर रायपुर कलेक्टर ने लेटर जारी कर बताया है कि दावा-आपत्तियों के लिए 31 जुलाई तक का समय तय किया गया है।