रायपुर। नगरीय निकाय में जनसमस्या निवारण पखवाड़े का आयोजन आज से 10 अगस्त तक किया जा रहा है। इसी के तहत रायपुर के 8 जोनों के वार्डों में शिविर का आयोजन किया गया है।

इन वार्डों में शिविर का किया गया आयोजन

  • जोन क्रमाँक 6 के वार्ड 63 में
  • जोन 4 के वार्ड 47 में
  • जोन 5 के वार्ड 40 में
  • जोन क्रमाँक 7 के वार्ड 23 में
  • जोन 3 के वार्ड 10 में
  • जोन 2 के वार्ड 36 में
  • जोन 8 के वार्ड 1 में
  • जोन 1 के वार्ड 5 में

शिविरों में ये सभी कार्य किए जाएंगे

  • नल कलेक्शन
  • राशन कार्ड
  • राष्ट्रीय परिवार सहायता
  • वृद्धावस्था पेंशन
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन
  • जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र
  • भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र
  • नामांतरण
  • स्वरोजगार के प्रकरण
  • जलापूर्ति में लीकेज
  • नलों में पानी न आना
  • नालियों व गलियों की सफाई
  • सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना
  • कचरे की सफाई व परिवहन
  • टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत
  • सड़कों के गड्ढे पाटना
  • स्ट्रीट लाइट्स का बंद रहना

इन वार्डवार जनसमस्या निवारण शिविरों का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करना और जरूरी जन सुविधाएं उपलब्ध कराना है।