सुपौल। बिहार से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक छात्र ने अपने से दो साल सीनियर को गोली मार दी। गोली छात्र के हाथ में लगी है। इसके बाद घायल छात्र को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के मुताबिक, सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लाल पट्टी स्थित सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में एक छात्र ने दूसरे छात्र को गोली मार दी। गोली लगने से वह घायल हो गया। बताया जा रहा है कि घायल मोहम्मद आसिफ दूसरे वर्ग का छात्र है। घायल अवस्था में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना स्कूल में प्रार्थना से पहले की है।

बेटे और हथियार को लेकर फरार हुआ पिता

इस घटना के बाद स्कूल में अफरा तफरी की स्थिति बन गई। घायल छात्र के परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल में तोड़फोड़ कर हंगामा किया। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी छात्र के पिता को जब स्कूल में बुलाया गया तो वे अपने बेटे और हथियार को लेकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी छात्र के पिता उसी स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपी छात्र पिस्तौल अपने बैग में लेकर आया था। हालांकि, घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

सदमे में पीड़ित बच्चे के परिजन

इस बीच घायल छात्र के अभिभावक ने स्कूल प्रशासन और पुलिस से मामले की गहन जांच करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। इस तरह की घटना से पीड़ित बच्चे के माता-पिता सदमे में हैं। माता-पिता को यकीन नहीं हो रहा है कि एक छोटा बच्चा इस तरह गोली चला सकता है। उन्होंने पुलिस से आरोपी के माता-पिता से भी पूछताछ करने की मांग की है।