रायपुर। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुए रेप और मर्डर केस के बाद पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है, और डॉक्टरों की सुरक्षा का मुद्दा छाया हुआ है। इस घटना के खिलाफ हर राज्य में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, और इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला है।

इसी बीच आज छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने रायपुर के शासकीय अस्पतालों का अचानक निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर का दौरा किया, जहां उन्होंने मरीजों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। मरीजों ने बताया कि उन्हें कई जरूरी दवाइयां बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं। इस पर मंत्री ने तुरंत अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि सभी जरूरी दवाइयां अस्पताल के अंदर ही मरीजों को उपलब्ध कराई जाएं।