नेशनल डेस्क। लंबे अरसे से कांग्रेस में रहने के बाद NCP में शामिल हुए बाबा सिद्दिकी की मुंबई के बांद्रा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीन हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई, उन्हें पेट और सीने में गोलियां लगी। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई।

बाबा सिद्दीकी पर जिस समय हमला हुआ, वे अपने बेटे के साथ दफ्तर गए हुए थे। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ रही है। इस हत्या के पीछे क्या वजह है, यह अब तक स्पष्ट नहीं है।