पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार को एक इलेक्ट्रिक हार्डवेयर शॉप में भीषण आग लग गई। इस आग में जलकर 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। हादसा आज सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है।

महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम अग्निशमन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ के पूर्णानगर इलाके में आज सुबह करीब 5 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। इस आग में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। मृतकों की पहचान नहीं हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अधिकारियों के मुातबिक इस भीषण आग में इलेक्ट्रिक हार्डवेयर शॉप पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। वहीं, खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि माना जा रहाा है कि रात में दुकान में शार्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है, लेकिन, हादसे की अभी कोई ठोस वजह पता नहीं चल पाई है। फिलहाल पुलिस हादसे की वजह तलाशने में जुटी हुई है।