नई दिल्ली/रायपुर। महाराष्ट्र मामले में राज्यपाल के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर आज

सुबह 10.30 बजे तीन जजों की खंडपीठ अपना फैसला सुनाएगी। कोर्ट के आदेश में फ्लोर टेस्ट कराने

व राज्यपाल के आदेश को निरस्त करने की मांग एनसीपी,शिवसेना और कांग्रेस की ओर से रखी गई है।

 

छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर ये है कि आज विधानसभा में नवा रायपुर में राजभवन, मुख्यमंत्री निवास व

मंत्री निवास तथा अफसर कालोनी के निर्माण के लिए प्रस्तावित योजना के लिए 4545 करोड़ के

अनुपूरक बजट को विधानसभा के पटल में रखा जाएगा।

 

वहीं आज ही धान खरीदी के मामले में किसानों के पत्र को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के

अगुवाई में कांग्रेस राज्यपाल ​निवास के लिए कूच करेंगे। इन पत्रों को राज्य पाल अनुसूईया उइके

को सौंपा जाएगा।

 

तीसरी खबर ये है कि बीते दिन निकायों चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही छत्तीसगढ़ में

चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। जिसे लेकर प्रशासनिक हलकों में तैयारी तेज हो गई है। चौक

चौराहों पर लगाए राजनैतिक दलों के पोस्टर व होर्डिंग्स को हटाए जाने का काम आज भी होगा।