मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव होने से 5 मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, हादसा साक्षी फूड प्रोडक्ट नामक फैक्ट्री में हुआ। हादसे के वक्त फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे, जिसमें से 5 मजदूरों की जहरीली गैस के संपर्क में आने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। वहीं, फैक्ट्री को भी खाली करा लिया गया है। फैक्ट्री मुरैना जिले के जरेरुआ इलाके में मौजूद है।

मिली जानकारी के अनुसार, साक्षी फूड फैक्ट्री में दो मजदूर नौ फीट गहरे टैंक को साफ करने के लिए उतरे थे। टैंक में जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण दोनों मजदूरों को बचाने के लिए एक के बाद एक तीन और मजदूर उसी टैंक में उतर गए। इसके कारण पांचों मजदूरों की टैंक के अंदर ही मौत हो गई। मरने वाले पांच मजदूर में तीन मजदूर सगे भाई हैं। बताया जा रहा है कि साक्षी फूड फैक्ट्री में चैरी बनाने का काम किया जाता है।