रायपुर। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 20 अक्टूबर को दिल्ली में होगी, जहां रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के प्रत्याशी के नाम पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय शामिल होंगे।

रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए सुनील सोनी, संजय श्रीवास्तव, केदार गुप्ता, नंदन जैन सहित कई अन्य नेता प्रत्याशी के रूप में दावेदार हैं।

इस बीच, कांग्रेस में रायपुर दक्षिण में संभावित “पैराशूट लैंडिंग” की खबरों से हड़कंप मच गया है। प्रमोद दुबे के समर्थक PCC अध्यक्ष दीपक बैज के बंगले पर पहुंचे और दुबे को दक्षिण से टिकट देने की मांग की। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि पैराशूट लैंडिंग से स्थानीय नेताओं का मनोबल टूटता है, इसलिए उन्हें उम्मीद है कि इस बार जनाधार वाले नेता को ही टिकट दिया जाएगा।