रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की लड़ाई अब दिल्ली तक पहुंच गई है। कल राजधानी रायपुर में पैराशूट प्रत्याशी बनने के खिलाफ दिनभर विरोध प्रदर्शन हुआ। वहीं प्रमोद दुबे के समर्थकों ने पार्टी में असंतोष का खुलकर इज़हार किया। इस बीच, प्रमोद दुबे ने पीसीसी चीफ दीपक बैज से मुलाकात भी की है।

इसी बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. मोतीलाल वोरा के भतीजे राजीव (शानू) वोरा ने रायपुर दक्षिण सीट से उपचुनाव के लिए दावेदारी पेश कर दी है। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से टिकट की मांग करते हुए कहा कि वह दमदारी से चुनाव लड़कर बीजेपी को हराने का माद्दा रखते हैं। दूसरी ओर, प्रमोद दुबे ने भी नामांकन फॉर्म खरीद लिया, जिसके बाद शानू वोरा सीधे दिल्ली के AICC कार्यालय पहुँच गए हैं। चर्चा है कि शानू वोरा आज दिनभर AICC के नेताओं से मुलाकात करेंगे।
पार्टी के भीतर यह चर्चा भी गर्म है कि कांग्रेस आलाकमान शानू वोरा को टिकट देने के पक्ष में है, जबकि प्रदेश के नेता प्रमोद दुबे का समर्थन कर रहे हैं। इसी बीच, बीजेपी और कांग्रेस किसी भी समय अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती हैं, और देर रात तक बैठकों का दौर जारी है। राजीव भवन में प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा लगातार बना हुआ है।
नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 8 उम्मीदवारों ने खरीदा फॉर्म
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले दिन 8 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म खरीदे, जिनमें लोक जनशक्ति पार्टी से जया राव, सुंदर समाज पार्टी से रामकुमार अजगल्ले, निर्दलीय राधेश्वर गायकवाड़, राइट टू रिकॉल पार्टी से चंपालाल, निर्दलीय आशीष पांडे, धूं-सेना से नीरज सैनी, समाजवादी पार्टी से मनीष श्रीवास्तव और कांग्रेस से प्रमोद दुबे शामिल हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है, जबकि नामांकन की समीक्षा 28 अक्टूबर को होगी और 30 अक्टूबर तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है।