Cyclone Dana Landfall: चक्रवात ‘दाना’ ओडिशा के तटीय इलाकों में गंभीर खतरा पैदा कर रहा है। पारादीप, धामरा और गोपालपुर बंदरगाहों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है, जहां ‘सिग्नल 10’ की चेतावनी दी गई है। इस खतरनाक चक्रवात के कारण गुरुवार को इन बंदरगाहों पर सभी गतिविधियां ठप हो गईं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि चक्रवात ‘दाना’ शुक्रवार तड़के ओडिशा के तट से टकराएगा।

पारादीप बंदरगाह पर सन्नाटा
पारादीप बंदरगाह पर गुरुवार को भारी बारिश और तेज हवाओं ने हालात गंभीर कर दिए हैं। बीते 24 घंटों में पारादीप में 51 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि चांदबाली में 39 मिमी बारिश हुई। इन प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण पारादीप बंदरगाह पर सभी ऑपरेशंस को रोक दिया गया है। क्षेत्र में बादल और हवाओं की तीव्रता ने लोगों को सतर्क कर दिया है।
धामरा और गोपालपुर बंदरगाहों पर हाई अलर्ट
IMD के अनुसार, धामरा और गोपालपुर बंदरगाहों पर भी खतरे का सिग्नल जारी किया गया है। धामरा के लिए ‘सिग्नल 10’ और गोपालपुर के लिए ‘सिग्नल 8’ का अलर्ट है। इन इलाकों में 89 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चलने की आशंका है। सुरक्षा के मद्देनजर इन बंदरगाहों पर भी सभी गतिविधियों को बंद कर दिया गया है।
ऊंची लहरों की चेतावनी
IMD ने चक्रवात के कारण समुद्र में ऊंची लहरों की भी चेतावनी जारी की है। 0.5 से 2 मीटर तक की लहरें उठने का अनुमान है, खासकर धामरा तटीय क्षेत्र में इसका सबसे ज्यादा असर हो सकता है, क्योंकि यह चक्रवात की सीधी राह में है।
धामरा में भारी तबाही की आशंका
ओडिशा के उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने कहा कि धामरा क्षेत्र सबसे बड़े खतरे की जद में है, और यहां से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। सूरज ने बताया कि वह धामरा में रहकर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी करेंगे।
चक्रवात का केंद्र होगा धामरा
चक्रवात ‘दाना’ की सबसे तेज़ हवा धामरा क्षेत्र से गुजरेगी, जिससे इस इलाके में भारी तबाही की आशंका है। IMD के मुताबिक, यह चक्रवात बंगाल की खाड़ी के मध्य और उत्तर-पश्चिमी हिस्से में 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, और इसके तट से टकराने के बाद ओडिशा के तटीय इलाकों पर गंभीर असर पड़ सकता है।
ओडिशा सरकार ने एहतियातन राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं, और प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।