टीआरपी न्यूज डेस्क। लॉस एंजेलिस में रविवार देर रात 62वें ग्रैमी अवॉड्र्स दिए गए। अमेरिका के महानतम बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायन को श्रद्धांजलि देने के साथ ही ग्रैमी 2020 अवॉर्ड सेरेमनी शुरू हुई।

सबसे ज्यादा 8 केटेगरी में नॉमिनेटेड लिज्जो को ट्रूथ हट्र्स के लिए बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेन्स सहित 3 अवॉर्ड मिले। वहीं, बिली एलिश ने 5 ग्रैमी अवॉर्ड जीते, उन्हें 6 केटेगरी में नॉमिनेशन मिले थे। अवॉर्ड जीतने वाली बिली (18 साल) सबसे युवा सिंगर हैं।
बिली ने 4 टॉप केटेगरी- बेस्ट न्यू आर्टिस्ट, सॉन्ग ऑफ द ईयर, रिकॉर्ड ऑफ द ईयर और एलबम ऑफ द ईयर में अवॉर्ड अपने नाम किए। ग्रैमी अवॉर्ड सेरेमनी की होस्टिंग 15 बार ग्रैमी जीतने वाली एलिशिया कीज ने की। मिशेल ओबामा बेस्ट स्पोकन वर्ड एलबम अवॉर्ड से सम्मानित की गईं।
4 साल की उम्र में लिखा था पहला गाना
18 दिसंबर 2001 को लॉस एंजेलिस में जन्मीं बिली एक्ट्रेस-सॉन्ग राइटर मैगी बेअर्ड और एक्टर पैट्रिक ओ कॉनेल की बेटी हैं। बिली को संगीत और गाने लिखना उनकी मां ने सिखाया।
सिर्फ 4 साल की उम्र में बिली ने पहला गाना लिखा था और 8 की उम्र में वह म्यूजिक टैलेंट शो में भाग लेने लगी थीं। यह ग्रैमी अवॉड्र्स के इतिहास में पहली बार है कि एक युवा गायिका ने 6 कैटेगरी में नॉमिनेशन पाया और पांच में अवॉर्ड जीता जिनमें से 4 अवॉड्र्स की मेन कैटेगरीज हैं।
प्रियंका चोपड़ी भी पति निक जोनस के साथ पहुंचीं
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस के साथ ग्रैमी अवॉड्र्स रेड कार्पेट पर पहुंचीं, लेकिन क्या आपने नोटिस किया कि उन्होंने एकदम अलग अंदाज में दिवंगत बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायन को श्रद्धांजलि दी। प्रियंका ने अपने दाहिने हाथ की तर्जनी के नाखून में कोबी का जर्सी नंबर ’24Ó लिखवाया।
नो वॉर लव ईरान का मैसेज
ग्रैमी अवॉर्ड का रेड कार्पेट सेलेब्स के फैशन स्टेटमेंट से भी सजा रहा। सबसे ज्यादा ध्यान अरब फैशन काउंसिल की एम्बेसडर मेगन पोर्मर ने खींचा। जो ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर वॉक किया उसमें वे ‘नो वॉर लव ईरान’ का मैसेज दे रही थीं।
ड्रेस के विंग्स में अमेरिका और ईरान के झंडे लगे हुए थे। वहीं सिंगर-सॉन्ग राइटर जॉय विला ब्राइट रेड ड्रेस में पहुंची जिस पर ट्रम्प 2020 लिखा था।
ग्रैमी के स्टेज पर पहली बार
ग्रैमी में पहली बार लिज्जो और बिली एलिश का ग्रैमी में डेब्यू के साथ ही पहली बार नॉमिनेशन भी हुआ था। दोनों ने ही पहली बार ग्रैमी के स्टेज पर परफॉर्म भी किया। रियल लाइफ कपल ग्वेन स्टेफनी और ब्लेक शेल्टन ने भी समारोह के दौरान पहली बार एक साथ परफॉर्म किया।
ग्रैमी अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट
विजेता अवॉर्ड सॉन्ग/एलबम
बिली एलिश सॉन्ग ऑफ द ईयर बैड गाय
बिली एलिश बेस्ट न्यू आर्टिस्ट –
बिली एलिश बेस्ट पॉप वोकल एलबम व्हेन वी ऑल फॉल अस्लीप
बिली एलिश रिकॉर्ड ऑफ द ईयर बैड गाय
बिली एलिश बेस्ट एलबम ऑफ द ईयर व्हेन वी ऑल फॉल अस्लीप
लिज्जो बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेन्स ट्रुथ हट्र्स
लिज्जो बेस्ट ट्रेडीशनल आर एंड बी परफॉर्मेन्स जेरोम
लिज्जो बेस्ट अर्बन कंटेम्परेरी एलबम कॉज आई लव यू
डेव चैपल बेस्ट कॉमेडी एलबम स्टिक्स एंड स्टोन्स
डेन-शाय बेस्ट कंट्री डुओ ग्रुप परफॉर्मेन्स स्पीचलेस
पीजे मॉर्टन बेस्ट आर एंड बी सॉन्ग से सो
लिल नेस एक्स- बिली रे सायरस बेस्ट पॉप डुओ/ग्रुप परफॉर्मेन्स ओल्ड टाउन रोड
एंडरसन पाक बेस्ट आर एंड बी परफॉर्मेन्स कम होम
एल्विस कोस्टेलो-द इम्पोस्टर्स बेस्ट ट्रेडीशनल पॉप वोकल एलबम लुक नाऊ
गैरी क्लार्क जूनियर बेस्ट रॉक परफॉर्मेन्स दिस लैंड
द कैमिकल ब्रदर्स बेस्ट डांस इलेक्ट्रॉनिक एलबम नो जियोग्राफी
द कैमिकल ब्रदर्स बेस्ट डांस रिकॉर्डिंग गॉट टू कीप ऑन
रोड्रिग्रो वाय गैब्रिएला बेस्ट कंटेम्परेरी इंस्ट्रूमेंटल एलबम मेटावॉल्यूशन
डीजे खालिद बेस्ट रैप /संग परफॉर्मेन्स हायर
विली नेलसन बेस्ट कंट्री सोलो परफॉर्मेन्स राइड मी बैक होम
टायलर द क्रिएटर बेस्ट रैप एलबम इगोर
विली नेलसन बेस्ट कंट्री सोलो परफॉर्मेन्स राइड मी बैक होम
जे कोल, डकोरी नैच, एंथोनी व्हाइट, 21 सेवेज बेस्ट रैप सॉन्ग ए लॉट
गैरी क्लार्क जूनियर बेस्ट कंटेम्परेरी ब्लूस एलबम दिस लैंड
केज द एलिफेंट बेस्ट रॉक एलबम सोशल कूस
मिशेल ओबामा बेस्ट स्पोकन वर्ड बीकमिंग
सारा बेरीलेस बेस्ट अमेरिकन रूट्स परफॉर्मेन्स सेंट हॉनेस्टी
वैम्पायर वीकेंड बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एलबम फादर ऑफ द ब्राइड
बेयॉन्से बेस्ट म्यूजिक फिल्म होमकमिंग
तान्या टकर बेस्ट कंट्री एलबम व्हाइल आई एम लिव इन
तान्या टकर बेस्ट कंट्री सॉन्ग ब्रिंग माय फ्लॉवर्स नाऊ
निप्से हसल बेस्ट रैप परफॉर्मेन्स रैक्स इन द मिडिल
पीटर केटर बेस्ट न्यू एज एलबम विंग्स
एस्परेंजा स्पालडिंग बेस्ट जैज वोकल एलबम 12 लिटिल स्पैल्स
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।