रायपुर। विंटर शेड्यूल में यात्रियों को नई फ्लाइट सेवा का इंतजार था, लेकिन इसके विपरीत रायपुर-जगदलपुर की एयर कनेक्टिविटी समाप्त कर दी गई है। इंडिगो ने घाटे का हवाला देते हुए सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को संचालित होने वाली यह उड़ान 28 अक्टूबर से बंद करने की घोषणा की है।

इससे पहले एलायंस एयर ने भी अपनी उड़ानें बंद कर दी थीं, जिससे रायपुर और जगदलपुर के बीच हवाई संपर्क अब पूरी तरह से समाप्त हो गया है। त्योहारी सीजन में इस फैसले से यात्रियों को लंबी यात्रा करनी पड़ेगी, क्योंकि सड़क मार्ग से सफर में 4-5 घंटे लगते हैं, जबकि फ्लाइट से यह दूरी एक घंटे में पूरी हो जाती थी।
चेन्नई और पुणे के लिए नियमित उड़ान सेवा शुरू
विंटर शेड्यूल के पहले दिन से रायपुर से चेन्नई और पुणे के लिए नियमित उड़ान सेवा शुरू हो रही है। पहले ये उड़ानें सप्ताह में तीन से चार दिन ही उपलब्ध थीं, लेकिन अब इन्हें रोजाना संचालित किया जाएगा। इससे यात्रियों को अधिक सुविधा और लचीलापन मिलने की उम्मीद है।
फ्लाइट समय में बदलाव का अनुरोध
बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने जानकारी दी कि इंडिगो एयरलाइंस ने जगदलपुर-रायपुर विमान सेवा के समय में बदलाव के लिए डीजीसीए को आवेदन किया है। जैसे ही नया स्लॉट मिलता है, एयरलाइंस सेवा पुनः शुरू करने की योजना बना रही है।