रायपुर। Raipur South Assembly by-election: रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले कुल 46 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी आज होगी। दोपहर तक साफ हो जाएगा कि कितने उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए। बता दें कि उम्मीदवारों के नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर तक है।

Raipur South Assembly by-election: नामांकन जमा करने के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी से सुनील कुमार सोनी ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से फरीद मोहम्मद कुरैशी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार से बृजनारायण साहू, भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी से विक्रम अडवानी, हमर राज पार्टी से मनीष कुमार ठाकुर, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से गोपीचंद साहू ने अपना नामांकन दाखिल किया।
Raipur South Assembly by-election: निर्दलीय उम्मीदवारों में आशीष पाण्डेय, नीरज दुबे, मो. शान अहमद, अब्दुल अजीम, चन्द्र प्रकाश कुर्रे, प्रकाश कुमार उरांव, अदनान शाहीद, संतोष वर्मा, जयंत अग्रवाल, रमीज अलमास, मोहम्मद वसीम रिजवी, मो. इरफान खान, सलमान खान, अब्दुल शौकत गनी, रूबीना अंजुम, दीन बंधु गुप्ता ने नॉमिनेशन फॉर्म जमा किया।
हालांकि उपचुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। बृजमोहन अग्रवाल के गढ़ में भाजपा ने इस बार सुनील सोनी को उतारा है तो कांग्रेस ने एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को खड़ा किया है।