रायपुर। छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने दुर्ग-अमृतसर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 7 और 10 नवंबर को दुर्ग से रवाना होगी और 9 व 12 नवंबर को अमृतसर से वापस लौटेगी। इस विशेष सेवा का उद्देश्य यात्रियों को कन्फर्म बर्थ की सुविधा देना है, जिससे यात्रा सुगम हो सके।

यात्रा का समय और रूट

गाड़ी संख्या 08795/08796 दुर्ग-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 7 और 10 नवंबर को रवाना होगी, जबकि वापसी में यह अमृतसर से 9 और 12 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन रायपुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर और शहडोल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे छठ पूजा पर यात्रियों को यात्रा की सुविधा मिलेगी।

दुर्ग-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल (08795): दुर्ग से प्रस्थान सुबह 11:10 बजे। रायपुर 11:45 बजे, उसलापुर 14:05 बजे, पेंड्रा रोड 15:42 बजे, और विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के बाद अमृतसर रात 12:05 बजे पहुंचेगी।

अमृतसर-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल (08796): अमृतसर से प्रस्थान रात 1:50 बजे। जालंधर 2:55 बजे, दिल्ली सफदरजंग 10:18 बजे, आगरा कैंट 14:58 बजे और दुर्ग 14:05 बजे अगले दिन पहुंचेगी।

स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 2 सामान्य, 12 स्लीपर और 2 एसी-थ्री कोच की सुविधा रहेगी।