रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ अहमदाबाद साइबर सेल द्वारा मामला दर्ज किये जाने की खबर तेजी से फैली। बताया गया कि बैज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गुजरात में स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भ्रामक जानकारी फैलाई। इस मामले को लेकर अहमदाबाद साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है।

खबर में यह दावा किया गया कि दीपक बैज ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक मरीज को दिखाया गया था, जिसे कथित तौर पर समय पर इलाज नहीं मिला और उसकी मृत्यु हो गई। बैज ने यह दावा किया कि वीडियो गुजरात के एक अस्पताल का है। उधर जांच में सामने आया कि यह वीडियो वास्तव में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक अस्पताल का है।

कांग्रेस को लेनी पड़ी प्रेस वार्ता

दीपक बैज के खिलाफ गुजरात पुलिस द्वारा FIR दर्ज किये जाने की खबर दिन भर सोशल मीडिया में वायरल होती रही। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने अपने स्तर पर मामले का पता लगाया और आखिरकार यह सामने आया कि दीपक बैज के खिलाफ कोई भी FIR दर्ज नहीं की गई है। इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

बैज ने सरकारी अस्पताल का दृश्य किया था पोस्ट

कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने प्रेस वार्ता में बताया कि बीते 31 अक्टूबर को बिलासपुर के जिला अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट डाला, जिसमें एक घायल व्यक्ति फर्श पर तड़प रहा था, और डॉक्टरों को उसका इलाज करने की फुरसत नहीं थी। यह पोस्ट डालकर बैज ने छत्तीसगढ़ की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को दिखने की कोशिश की थी। इस वीडियो को बिलासपुर के ही पूर्व पार्षद ने तैयार किया था। जिन्होंने बताया था कि घायल व्यक्ति का इलाज नहीं हो रहा है।

गुजरात की एक्टिविस्ट महिला ने रीट्वीट किया पोस्ट..

सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि गुजराज की अम्बेडकराईट एक्टिविस्ट पायल गुप्ता ने यह पोस्ट रीट्वीट करते हुए इसे गुजरात की स्वास्थ्य व्यवस्था से जोड़ा।

महिला पर FIR हुआ दर्ज

इस पोस्ट की गुजरात के अहमदाबाद की साइबर सेल ने जांच की और बताया कि यह दृश्य छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है और पायल गुप्ता ने गलत ढंग से इसे गुजरात की तस्वीर बताते हुए यहां की छवि बिगाड़ने की कोशिश की।

बिलासपुर हाईकोर्ट ने लिया है संज्ञान

सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने अस्पताल में पड़े घायल व्यक्ति का जो पोस्ट X पर डाला है उसकी खबर मीडिया पर भी आयी और उस पर हाई कोर्ट बिलासपुर ने संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका दायर की है, साथ ही इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग और शासन से इस मामले को लेकर जवाब मांगा है।

सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर अहमदाबाद साइबर सेल में दर्ज FIR को लेकर जाँच अधिकारी से भी बात की। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में केवल पायल गुप्ता के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है, न कि PCC चैयरमेन दीपक बैज के खिलाफ।