पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), पटना जोनल कार्यालय ने बिहार कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव हंस, पूर्व विधायक गुलाब यादव और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली, गुड़गांव, कोलकाता, जयपुर और नागपुर में 13 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। जांच एजेंसी ने कहा कि हंस के एक करीबी सहयोगी (वर्तमान में इस मामले में न्यायिक हिरासत में) के परिवार के सदस्यों के नए खोले गए डीमैट खातों में 60 करोड़ रुपये के शेयर पाए गए।

70 बैंक खातों को किया फ्रीज- ED
ED ने एक बयान में कहा कि डीमैट खातों में 60 करोड़ रुपये (लगभग) के शेयर और 70 बैंक खातों में शेष राशि अब फ्रीज कर दी गई है। ईडी ने कहा कि तत्काल मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग प्रक्रियाओं में शामिल होने के लिए संजीव हंस के करीबी सहयोगियों और रियल एस्टेट और सेवा क्षेत्र में लगे अन्य पक्षों के परिसरों पर तलाशी ली गई।
काली कमाई को सफेद करने में की मदद
ईडी ने कहा कि जांच में पता चला है कि हंस ने बिहार सरकार में विभिन्न प्रमुख पदों पर रहते हुए और केंद्रीय प्रतिनियुक्तियों के दौरान भ्रष्ट आचरण में लिप्त होकर अपराध की आय अर्जित की। पूर्व विधायक गुलाब यादव और अन्य सहयोगियों ने भ्रष्ट आचरण से अर्जित अवैध धन को सफेद करने में हंस की सहायता की।
विदेशी मुद्रा और नगदी भी बरामद
तलाशी अभियान के दौरान, डीमैट खातों में 60 करोड़ रुपये (लगभग) के शेयर और 70 बैंक खातों में शेष राशि को ईडी ने फ्रीज कर दिया है। इसके अलावा अन्य के परिसरों से 16 लाख रुपये विदेशी मुद्रा और 23 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है और उसे जब्त कर लिया गया है। ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि इससे पहले भी पीएमएलए, 2002 की धारा 17 के तहत पटना, दिल्ली, कोलकाता, पुणे, मुंबई, हरियाणा और पंजाब में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली गई थी, जिसमें हंस के परिसरों से क्रमशः 80 लाख रुपये और 70 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और लक्जरी घड़ियां बरामद की गईं थी।
IAS और पूर्व विधायक की पत्नियों को ED का समन
ईडी की जांच का सामना कर रहे बिहार के एक आईएएस अधिकारी और पूर्व विधायक की पत्नियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की ओर से दोनों की पत्नियों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दोनों महिलाओं से ईडी के अधिकारी कई मामलों में पूछताछ करेंगे। ईडी की ओर से लगातार आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव को लेकर जांच जारी है। इसी क्रम में ईडी ने इनकी पत्नियों को तलब किया है।