रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी और ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि हिंदू लड़कियों को अच्छी नौकरी दिलाने का लालच देकर गलत गतिविधियों में धकेलने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में रायपुर के सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस और साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सोशल मीडिया के जरिए नौकरी का झांसा
शिकायतकर्ता शंकर नगर निवासी निश्चय बाजपेयी ने बताया कि उन्हें मोबाइल नंबर 9616536517 से एक मैसेज आया, जिसमें हिंदू लड़कियों को नौकरी दिलाने का दावा किया गया था। निश्चय के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और व्हाट्सएप के जरिए एक संगठित गिरोह नाम बदलकर भोली-भाली लड़कियों को फंसाने की कोशिश कर रहा है। इस तरह की ठगी के मामलों में पहले भी शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है।
पहले भी दर्ज हो चुके हैं मामले
निश्चय बाजपेयी ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि इससे पहले रायपुर के देवेंद्र नगर थाना और धमतरी में भी इसी तरह के मामले दर्ज हो चुके हैं। इन घटनाओं में लड़कियों को नौकरी के नाम पर फंसाकर ठगा गया या गलत गतिविधियों में धकेलने की कोशिश की गई। अब उनके पास भी वैसा ही मैसेज आया है, जिससे वे चौकन्ने हो गए और तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की जांच और संदिग्ध नंबर की पहचान
पुलिस और साइबर सेल ने जांच के दौरान पाया कि जिस नंबर से मैसेज आया था, वह उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के भंवर पाल के नाम पर रजिस्टर्ड है। हालांकि, जब पुलिस ने उस नंबर की पड़ताल की, तो वह बंद मिला। इससे पुलिस को संदेह है कि अपराधी फर्जी सिम कार्ड या इंटरनेट बेस्ड कॉलिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि उनकी पहचान छिपी रहे।
गिरोह के पर्दाफाश की कोशिश में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अब गहराई से जांच कर रही है। साइबर सेल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह मामला किसी बड़े रैकेट का हिस्सा है, जो महिलाओं को नौकरी के बहाने फंसाने का काम कर रहा है। पुलिस के अनुसार, यदि ऐसे किसी गिरोह का खुलासा होता है तो जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।