नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सली प्रभावित जिले में नक्सलियों का आतंक लगातार जारी है। इसी कड़ी में नारायणपुर जिले में एक जवान नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी की चपेट में आ गया। विस्फोट में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

आपको बता दें कि, हाल ही में दंतेवाड़ा बीजापुर सीमा पर जवानों ने बड़े नक्सल ऑपरेशन को अंजाम देते हुए पांच खूंखार नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया था। इस दौरान जवानों की टीम ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए थे। दरअसल, देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि, मार्च 2026 तक प्रदेश से नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। इसके बाद से ही जवान लगातार नक्सलियों की मांद में घुसकर उन्हें मौत के घाट उतार रहे हैं।