रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर निगम-मंडलों में नए चेहरों को मौका देने की सिफारिश की है। कंवर का कहना है कि 2003 से 2018 तक भाजपा शासन में जिन नेताओं को निगम-मंडलों, प्राधिकरणों में पद मिले थे, उन्हें अब वर्तमान सरकार में जगह नहीं दी जानी चाहिए।

भाजपा को नुकसान पहुंचाने वालों को हटाने की मांग
पत्र में कंवर ने लिखा कि 2003 से 2018 के बीच भाजपा सरकार के दौरान कई नेताओं को निगम-मंडलों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर नियुक्त किया गया। कुछ ऐसे लोग भी थे जिनके कार्यों की वजह से पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा और 2018 के चुनाव में हार का एक कारण भी यह रहा।
भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाने का आरोप
उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय अधिकारियों द्वारा भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाने का आरोप लगाया। कंवर ने कहा कि पार्टी के कुछ दलाल प्रवृत्ति के लोग अब उन्हीं अधिकारियों को बचाने और मनचाही पोस्टिंग दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को पार्टी के मुख्य पदों से दूर रखने की अपील की।
नए और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मिले मौका
ननकी राम कंवर ने पत्र में आग्रह किया कि भाजपा के वे निष्ठावान कार्यकर्ता, जिन्होंने वर्षों से पार्टी के लिए ईमानदारी से काम किया है लेकिन अब तक निगम-मंडलों में कोई पद नहीं मिला, उन्हें अब मौका दिया जाए। उन्होंने पार्टी नेतृत्व से इस सुझाव पर विचार करने की अपील की।
यह पत्र आने के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा में हलचल तेज हो गई है, और अब देखना होगा कि पार्टी नेतृत्व इस पर क्या फैसला लेता है।