वाशिंगटन/बीजिंग। US-China Trade war: यूएस-चीन व्यापार युद्ध: अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो बुधवार (9 अप्रैल) से लागू हो जाएगी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिना लेविट ने कहा कि चीन का जवाबी कदम उठाना एक भूल थी। उन्होंने कहा, “जब अमेरिका पर हमला होता है, तो वह पूरी ताकत से जवाब देता है। यही वजह है कि आज (बुधवार) रात से चीन पर 104% टैरिफ लागू होगा। यदि चीन कोई समझौता करना चाहता है, तो हम उदारता दिखाएंगे।”

US-China Trade war: अमेरिकी इकोनॉमिक सरेंडर का युग खत्म

कैरोलिना लेविट ने चीन की व्यापार नीतियों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ये नीतियां अमेरिकी श्रमिकों के लिए आर्थिक परेशानियां बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ट्रम्प ने साफ कर दिया है कि अमेरिकी आर्थिक समर्पण का दौर अब खत्म हो चुका है। ट्रम्प अब अमेरिकी श्रमिकों और कंपनियों को ऐसी मूर्खतापूर्ण व्यापार नीतियों से तबाह नहीं होने देंगे, जो लाखों अच्छी तनख्वाह वाली नौकरियां छीन लेती हैं और देश भर के समुदायों को खोखला कर देती हैं।”

US-China Trade war: टैरिफ पर रोक का कोई इरादा नहीं

लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने टैरिफ बढ़ाने या रोकने पर विचार करने की कोई योजना नहीं बनाई है। हालांकि, वह फोन पर बातचीत के लिए तैयार हैं। लिबरेशन डे की घोषणा के बाद से करीब 70 देशों ने ट्रम्प से बातचीत शुरू करने के लिए संपर्क किया है। लेविट ने बताया कि ट्रम्प ने अपनी व्यापार टीम को हर देश के साथ अलग-अलग व्यापार समझौते करने का निर्देश दिया है।

US-China Trade war: चीन की प्रतिक्रिया: हम तैयार हैं

ट्रम्प के बयान पर चीन ने कहा था कि टैरिफ बढ़ाने की धमकी देकर अमेरिका बार-बार गलती कर रहा है। यह धमकी अमेरिका की ब्लैकमेलिंग की नीति को उजागर करती है, जिसे चीन कभी स्वीकार नहीं करेगा। चीन ने यह भी कहा, “अगर व्यापार युद्ध छिड़ता है, तो हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।”

US-China Trade war: भारत पर भी प्रभाव

ट्रम्प के फैसले के अनुसार, 9 अप्रैल से भारतीय उत्पादों पर 26% अतिरिक्त टैरिफ लागू होगा। इससे अमेरिका को निर्यात होने वाले टेक्सटाइल उत्पादों पर भी 26% अतिरिक्त टैरिफ लगेगा। इस फैसले के चलते अमेरिकी खरीदारों ने पानीपत के निर्यातकों को दिए ऑर्डर रोक दिए हैं। इसे लेकर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को दिल्ली में एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स से जुड़े निर्यातक संघ के प्रतिनिधियों को बैठक के लिए बुलाया है, जहां इस मुद्दे पर चर्चा होगी।