रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज पाकिस्तान से आए 24 लोगों के एक समूह ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की। इन नागरिकों ने अनुरोध किया कि वे अब वापस पाकिस्तान नहीं लौटना चाहते और भारत में ही रहना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार, गृहमंत्री विजय शर्मा ने उन्हें नियमानुसार जो भी संभव मदद हो सकेगी, उसका आश्वासन दिया है।

हालांकि मामला इतना सरल नहीं है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में सभी राज्यों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पाकिस्तान का कोई भी नागरिक, जिसकी वीज़ा अवधि समाप्त हो गई है, उसे भारत में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे नागरिकों को चिन्हित कर तत्काल पाकिस्तान भेजने का आदेश जारी किया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के सख्त निर्देश के चलते छत्तीसगढ़ सरकार के सामने एक मुश्किल चुनौती खड़ी हो गई है। अब देखना होगा कि प्रदेश सरकार इस संवेदनशील मामले में कैसे कदम उठाती है।