इस्लामाबाद/कराची। पहलगाम में आतंकी हमले के 5 दिन बीत जाने के बाद भी पाकिस्तान को किसी बड़े हमले का डर सता रहा है। भारत के सख्त रूख से डरे पाकिस्तान ने अपने सबसे बड़े शहर कराची में धारा-144 लागू कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ इस्लामाबाद में बड़ी-बड़ी बैठकों का दौर जारी है। अकेले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार हर दिन 2-3 बैठक कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ असीम मुनीर की भी अलग-अलग बैठकें हो रही हैं।

कराची में धारा-144 लागू

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कराची के पुलिस कमिश्नर ने शहर में 144 लागू कर दिया है। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि अगले 3 महीने के लिए इसे लागू किया गया है। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि कराची में लोग घरों से बाहर कम निकलें। सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला किया गया है।

पुलिस कमिश्नर के अनुसार कराची पुलिस के मुताबिक शहरों के भीड़ को कम करने के लिए धारा-144 लागू किया गया है। कराची को पाकिस्तान का वित्तीय राजधानी कहा जाता है और यहीं से पूरे पाकिस्तान का बाजार नियंत्रित होता है।

उरी-पुलवामा के 10 दिन बाद स्ट्राइक

बता दें कि,भारत ने 2016 में उरी हमले के 11 दिन बाद और पुलवामा हमले के 12 दिन बाद पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था। ऐसे में पाकिस्तान को डर है कि भारत फिर से 10 दिन बाद कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने की कसम खाई है और इसी बात से पाकिस्तान डरा हुआ है।