रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में रजिस्ट्री प्रणाली को आधुनिक और सरल बनाने के लिए पंजीयन विभाग की 10 नई क्रांतियों की नवीन सुविधाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब पंजीयन विभाग के जरिए रजिस्ट्री को बेहद आसान बनाया जाएगा। इसके साथ ही सीएम साय ने लोगों से बातचीत भी की।

मिलेंगी ये सुविधाएं-
- पंजीयन प्रणाली को पूरी तरह डिजिटल और सरल
- आधार आधारित प्रमाणीकरण की सुविधा
- रजिस्ट्री में ऑनलाइन सर्च एवं डाउनलोड
- रजिस्ट्री में कैशलेस भुगतान की सुविधा
- रजिस्ट्री में डिजीलॉकर की सुविधा
- रजिस्ट्री में व्हाट्सएप नोटिफिकेशन की सुविधा
- घर बैठे रजिस्ट्री की सुविधा
- डिजीडॉक्यूमेंट की सुविधा
- रजिस्ट्री में स्वतः नामांतरण जैसी तकनीकी सेवाएं
- रजिस्ट्री प्रक्रिया, पेपरलेस सुरक्षित और नागरिकों के लिए सहज