नेशनल डेस्क। 6 मई की रात भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ एक बड़ा और सटीक जवाब देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। यह कार्रवाई 15 दिन पहले हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई, जिसमें 90 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी बैठक जारी है। गृह मंत्री शाह ने बुधवार (7 मई) को दोपहर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान सहित 9 राज्यों के मुख्यमंत्री, DGP और मुख्य सचिवों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत की।
बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दोपहर 2 बजे सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, डीजीपी और मुख्य सचिवों के साथ बैठक बुलाई थी।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोपहर 2 बजे सीमावर्ती राज्यों जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के सीएम डीजीपी और मुख्य सचिवों के साथ चर्चा की। बैठक में लद्दाख के एलजी और जम्मू-कश्मीर के एलजी भी मौजूद रहे। शाह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की।
गुरुवार को सर्वदलीय बैठक
ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार 8 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक सुबह 11 बजे होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सहित वरिष्ठ मंत्री सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। बैठक का एजेंडा विपक्षी नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों पर भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा करने पर केंद्रित है