Operation Sindoor Update: भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में छिपे आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। इस सटीक सैन्य कार्रवाई के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री, भारतीय थल सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी दी।

तेजतर्रार अफसर: कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह?

विंग कमांडर व्योमिका सिंह भारतीय वायुसेना की एक साहसी और अनुभवी अधिकारी हैं। वे हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में कई चुनौतीपूर्ण और महत्वपूर्ण अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दे चुकी हैं। उनका सेवा रिकॉर्ड न केवल उल्लेखनीय है, बल्कि प्रेरणादायक भी है।

संभाल चुकी हैं कई रेस्क्यू मिशन

व्योमिका सिंह के नेतृत्व में अनेक रेस्क्यू मिशन चलाए गए हैं, जिनमें अक्टूबर-नवंबर 2020 में अरुणाचल प्रदेश में किया गया बचाव अभियान सबसे उल्लेखनीय है। दुर्गम पहाड़ी इलाकों, प्रतिकूल मौसम और सीमित संसाधनों के बीच भी उन्होंने हेलीकॉप्टर के माध्यम से जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई और कई जानें बचाईं।

उड़ान में विशेषज्ञता

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने 18 दिसंबर 2004 को भारतीय वायुसेना में कमीशन प्राप्त किया था। अब तक उन्होंने 2500 घंटे से अधिक की उड़ान भर ली है। उन्होंने चेतक और चीता जैसे वायुसेना के प्रतिष्ठित हेलीकॉप्टरों को देश की सबसे कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में सफलता से उड़ाया है।

“व्योमिका” नाम से जुड़ी नियति

साल 2023 में एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि पायलट बनना उनके लिए नियति थी, क्योंकि उनका नाम ही उन्हें आकाश से जोड़ता है ‘व्योमिका’ का अर्थ है “आकाश में विचरण करने वाली।” वे भारतीय वायुसेना में महिलाओं की भूमिका के विस्तार की एक प्रेरक मिसाल हैं और आने वाली पीढ़ी के लिए एक आदर्श भी।