Viral video: धर्मजयगढ़/रायगढ़। छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के घोघरा डेम में 18 हाथियों के नहाते हुए एक ड्रोन वीडियो सामने आया है। ये वीडियो धर्मजयगढ़ वन मंडल के छाल-रेंज का है। इससे कुछ दिन पहले इसी डेम में 36 हाथियों का नहाते हुए वीडियो सामने आया था। वन विभाग हाथियों की निगरानी दिन में सामान्य ड्रोन और रात में थर्मल ड्रोन से की जाती है।

Viral video: बरमकेला क्षेत्र को आम लोगों के लिए किया गया बंद

हाथियों का एक झुंड तालाब में नहाता दिख रहा है। झुंड में से एक बड़ा हाथी सिर नीचे और पैर ऊपर करके नहाता दिख रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में एक हाथी का बच्चा पानी की टंकी के पास पहुंचा और सूंढ़ से पानी पीने के साथ खुद को ठंडा करता नजर आता है। फिलहाल पर्यटकों की भीड़ से जानवरों को बचाने के लिए बरमकेला क्षेत्र को आम लोगों के लिए बंद किया गया है।