एलन मस्क

टीआरपी डेस्क। भारत में जल्द ही इंटरनेट कनेक्टिविटी एक नया मुकाम छूने जा रही है। एलन मस्क की कंपनी Starlink भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की तैयारी में है। इससे देश के उन क्षेत्रों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंच सकेगा, जहां अभी नेटवर्क बेहद कमजोर है।

Starlink के आने से भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवाओं के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा तेज हो सकती है, क्योंकि OneWeb (भारती समर्थित), रिलायंस जियो और SES की साझेदारी, और Globalstar भी इसी बाजार में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, Starlink भारत में अनलिमिटेड डेटा वाला प्लान करीब $10 प्रति माह (यानी लगभग ₹840) में पेश कर सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से आधिकारिक कीमतों का एलान अब तक नहीं किया गया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि भारत जैसे विशाल और मूल्य-संवेदनशील बाजार में Starlink सस्ती योजनाओं के जरिए जल्दी ग्राहक आधार बढ़ाने की रणनीति अपनाएगी। कंपनी का दीर्घकालिक लक्ष्य 1 करोड़ यूजर्स तक पहुंचना है।

हार्डवेयर की कीमत बनी चिंता

हालांकि डेटा प्लान सस्ते हो सकते हैं, लेकिन Starlink कनेक्शन के लिए जरूरी हार्डवेयर किट भारतीय ग्राहकों की जेब पर भारी पड़ सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस किट की कीमत ₹21,000 से ₹32,000 के बीच बताई जा रही है। भारत के पारंपरिक होम ब्रॉडबैंड की तुलना में यह कीमत काफी ज्यादा है, जो आमतौर पर कम कीमत में डेटा, राउटर और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं।

सैटेलाइट इंटरनेट के प्रमुख फायदे

सैटेलाइट इंटरनेट का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसकी सेवा ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर (जैसे फाइबर या मोबाइल टावर) पर निर्भर नहीं होती। इसका सीधा मतलब है कि यह तकनीक दूरदराज के ग्रामीण इलाकों, पहाड़ी क्षेत्रों और नेटवर्क से वंचित क्षेत्रों में भी स्थिर और तेज इंटरनेट सेवा दे सकती है।