शाहजहांपुर। Formalin gas leaked in Shahjahanpur Medical College: यूपी के शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में रविवार को अचानक से पाइप लाइन से फर्मलीन गैस लीक हो गई। गैस लीक होने के बाद इसकी दुर्गंध आने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। गैस लेने के बाद अस्पताल में लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई तो भगदड़ मच गई। आनन-फानन में ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई।

घटना शाम पांच बजे के आसपास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में फार्मलीन गैस पाइप लाइन से लीक हो गई। गैस लीक होने के बाद इस दुर्गंध से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी गई, लेकिन तब तक अस्पताल में भगदड़ मच गई। सभी तीमारदार अपने-अपने मरीजों को अस्पताल से निकाल कर बाहर भागने लगे। करीब 20 मरीजों को ट्रामा सेंटर से सुरक्षित निकाल लिया गया। गैस लीक होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना फार ब्रिगेड को दी।

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने अस्पताल में पानी की छिड़काव किया। करीब डेढ़ घंटे बाद मेडिकल कॉलेज में स्थिति सामान्य हुई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि इस दौरान एक मरीज मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि भगदड़ से उसकी मरीज की जान गई है। डीएम और प्राचार्य ने किसी भी मौत से इनकार किया है। डीएम का कहना है कि जिस मरीज की भगदड़ से मौत बताई जा रही है उसके फेफड़े पहले से ही खराब थे।