टीआरपी डेस्क। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान में ज्योति की सुरक्षा में कम से कम छह हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तैनात थे, जिनके पास AK-47 राइफलें थीं।

यह वीडियो यूट्यूब चैनल ‘Kalam Abroad’ पर अपलोड किया गया है, जिसमें ज्योति को लाहौर के प्रसिद्ध अनारकली बाजार में घूमते हुए देखा जा सकता है। उसके चारों ओर सुरक्षा घेरे में सुरक्षाकर्मी चलते नजर आ रहे हैं। सवाल यह उठ रहा है कि एक भारतीय ब्लॉगर को पाकिस्तान में इतनी कड़ी सुरक्षा आखिर क्यों दी गई?

वीडियो में दिखे कई अहम संकेत

वीडियो में ज्योति, यूट्यूबर कैलम मिल से बात करती नजर आती है। बातचीत के दौरान वह पूछती है कि क्या यह उनकी पहली पाकिस्तान यात्रा है, जिस पर कैलम जवाब देते हैं कि वह पहले भी कई बार पाकिस्तान आ चुके हैं। वहीं ज्योति खुद को भारतीय नागरिक बताती है और कहती है कि उसे पाकिस्तान की मेहमाननवाज़ी बेहद पसंद आई।

कैलम मिल का कहना है कि जैसे ही वह आगे बढ़े, उन्हें पता चला कि ज्योति की सुरक्षा में कई हथियारबंद लोग मौजूद हैं। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि आखिर एक यूट्यूबर को इतनी सख्त सुरक्षा क्यों दी गई?

ज्यादा खर्च, कम आमदनी

सूत्रों के मुताबिक, ज्योति को पाकिस्तान में कई हाई-प्रोफाइल पार्टियों में आमंत्रित किया गया था। संदेह जताया जा रहा है कि इन्हीं आयोजनों में उसकी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से मुलाकात हुई होगी।

फिलहाल, ज्योति पुलिस हिरासत में है और उसके वित्तीय लेन-देन की जांच चल रही है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, वह एक लक्जरी जीवनशैली जी रही थी जो उसकी आय से कहीं अधिक थी।