कोरबा। पति के दोस्त के प्रेम में पागल महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए पति की हत्या का षड्यंत्र रच डाला। हत्या के इसी मामले में कटघोरा के प्रथम अपर सत्र न्यायालय ने पांच आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह फैसला न्यायाधीश मधु तिवारी ने सबूतों और गवाहों के आधार पर सुनाया।
दरअसल इस मामले के मुख्य आरोपी शिवशंकर यादव का अपनी ही दोस्त रंगनाथ की पत्नी रामेश्वरी से अवैध संबंध था। जब मृतक को इसकी जानकारी हुई, तो उसने इसका विरोध किया। इससे नाराज़ होकर रामेश्वरी ने शिवशंकर के साथ मिलकर अपने पति को ही रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। इसके लिए दो और लोगों रविकरण और सुनील को भी अपने साथ शामिल कर लिया।
हत्या के दिन आरोपी ने मृतक को फोन कर एक सूनसान जगह बुलाया। वहां पर पहले से घात लगाए बैठे साथी ने मृतक को पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
मामला कोर्ट पहुंचा, जहां शासन की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजक संजय जायसवाल ने पैरवी की। उन्होंने बताया कि यह एक जटिल केस था, लेकिन पुलिस की जांच और मजबूत साक्ष्यों के चलते कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषी माना और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई।