रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। गुरुवार को एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए जिले के 27 थानों के थाना प्रभारियों का कार्यभार बदल दिया। इस संबंध में उन्होंने आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिए हैं।
पुलिस विभाग में इस फेरबदल को कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। जिन थाना प्रभारियों के तबादले हुए हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारियां संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
देखें लिस्ट
