रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा सुबह दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन से अंबिकापुर पहुंचे। वहां दोनों नेताओं ने सबसे पहले महामाया मंदिर में पूजा की और फिर दरिमा एयरपोर्ट पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया।
जेपी नड्डा का प्लेन दरिमा एयरपोर्ट पर उतरा जरूर, लेकिन वहां से मैनपाट तक उन्हें और अन्य वरिष्ठ नेताओं को हेलिकॉप्टर से जाना था। मौसम ने बाधा डाली तेज बारिश और खराब विजिबिलिटी की वजह से हेलिकॉप्टर उड़ नहीं सका। लिहाज़ा सभी नेता सड़क मार्ग से मैनपाट रवाना हुए। बता दें कि बारिश लगातार हो रही है, लेकिन राहत की बात ये है कि कार्यक्रम इनडोर रखा गया है, जिससे गतिविधियों में कोई रुकावट नहीं आएगी।
तीन दिन मैनपाट में ‘सरकार’
मैनपाट में बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री, 10 मंत्री, 44 विधायक और 10 सांसद मौजूद हैं। सुबह से ही प्रदेशभर के बीजेपी नेता मैनपाट पहुंच गए थे। कार्यक्रम के पहले दिन रोपाखर जलाशय के किनारे वृक्षारोपण भी किया गया।
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट में सोमवार से बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। 7 से 9 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र की शुरुआत नेताओं ने पर्यावरण संदेश के साथ की। शिविर स्थल के पास बायोडायवर्सिटी पार्क में सांसदों, विधायकों, मंत्रियों और संगठन पदाधिकारियों ने पौधरोपण किया।
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय सहित तमाम वरिष्ठ नेता इस मौके पर मौजूद रहे। यह पूरा शिविर मैनपाट के तिब्बती मॉनिस्ट्री हॉल में आयोजित किया जा रहा है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शिविर का उद्घाटन करेंगे। उनके साथ राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनोद तावड़े और बी. सतीश प्रशिक्षक के तौर पर क्लास लेंगे।
सीएम विष्णुदेव साय, सभी कैबिनेट मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सभी कैबिनेट और राज्य मंत्री, प्रदेश के सांसद और विधायक शिविर में भाग ले रहे हैं। यह केवल बीजेपी जनप्रतिनिधियों के लिए आयोजित सत्र है आमजन या बाहरी व्यक्तियों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित है।
क्या है एजेंडा?
शिविर में नेताओं को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा कि आम जनता से सीधे संवाद कैसे किया जाए और सरकारी योजनाओं का लाभ ज़मीन तक कैसे पहुंचाया जाए। साथ ही लोकल मुद्दों को गंभीरता से समझकर चुनावी वादों को समय पर पूरा करने पर ज़ोर रहेगा। इस प्रशिक्षण को आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों की रणनीतिक तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है।
12 सत्रों में चलेगा प्रशिक्षण, समापन पर आएंगे अमित शाह
तीन दिन में कुल 12 सत्र होंगे। पहले दिन दो, दूसरे दिन छह और अंतिम दिन चार सत्र।
- पहले दिन: जेपी नड्डा, विनोद तावड़े और बी. सतीश
- दूसरे दिन: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
- समापन सत्र में मुख्य अतिथि होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
- साथ ही राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय महामंत्री शिव प्रकाश भी क्लास लेंगे
सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम: 800 जवान तैनात
मुख्यमंत्री, मंत्रियों और सांसदों की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा के लिए भारी बंदोबस्त किए गए हैं। तीन एसपी, चार एडिशनल एसपी और कई थाना प्रभारियों के साथ करीब 800 जवान अलग-अलग जगहों पर तैनात हैं।
सीएम साय ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, यह प्रशिक्षण सांसदों और विधायकों के लिए बेहद उपयोगी रहेगा। शिवराज सिंह चौहान सहित कई केंद्रीय नेता अलग-अलग विषयों पर मार्गदर्शन देने आ रहे हैं। यह शिविर विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को मजबूत करेगा।
रुकने की व्यवस्था फुल, मैनपाट के होटल और रिसॉर्ट पैक
सभी मंत्री-विधायक रविवार दोपहर से मैनपाट पहुंचने लगे थे। मैनपाट के सारे रिसॉर्ट, होटल और गेस्ट हाउस पहले ही बुक हो चुके हैं। अतिरिक्त मेहमानों के लिए अंबिकापुर में भी रेस्ट हाउस और होटल रिजर्व में रखे गए हैं।
रहने की पूरी व्यवस्था
- जेपी नड्डा, अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में ठहरेंगे
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस आरक्षित है
- अजय जामवाल और पवन साय डोलमा रेस्ट हाउस (कैंप नम्बर एक) में रहेंगे
- करमा और शैला रिसॉर्ट समेत मैनपाट के तमाम निजी होटल पहले ही बुक कर लिए गए हैं
- 150 से ज्यादा कमरों की बुकिंग के बाद, अंबिकापुर के रेस्ट हाउस और होटलों को रिजर्व में रखा गया है ताकि किसी भी बाहर से आए मेहमान को परेशानी न हो