कोरबा। तेज बारिश के चलते कोरबा जिले के तमाम वाटरफॉल इन दिनों उफान पर हैं। इसी दौरान यहां के प्रसिद्ध जल प्रपात देवपहरी में घूमने पहुंचे 5 लोग अचानक जलस्तर बढ़ने से फंस गए। इस घटना की सूचना मिलते ही संयुक्त रेस्क्यू टीमयहां पहुंची और देर शाम तक मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

दरअसल बारिश के चलते नदी नालों में पानी के तेज बहाव का नजारा देखने के लिए लोग ऐसे स्थानों पर पहुँचते हैं। इसी तरह कोरबा के 2 युवक और 3 युवतियां देवपहरी घूमने आए थे। इस दौरान अचानक जलस्तर बढ़ गया और सभी की जान खतरे में पड़ गई। पुलिस और प्रशासन ने सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू अभियान चलाया। हालांकि तब तक शाम हो चुकी थी और रेस्क्यू अभियान के दौरान तेज बहाव के कारण चुनौतियां बढ़ गई, लेकिन टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस और प्रशासन की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर सभी युवाओं को सुरक्षित बाहर निकाला।

देवपहरी में जल प्रपात का नजारा देखने के लिए आने वाले लोग अक्सर लोग नदी के उस पार चले जाते हैं। इस बीच अगर कही तेज बारिश हुई तो नदी का जल स्तर बढ़ जाता है। ऐसे में नदी को पार करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे ही वाकया देवपहरी में एक बार फिर हुआ। इस भयावह मजंर का वीडियो भी सामने आया, जिसमें देवपहरी घूमने के लिए पहुंचे 5 लोग नदी के उस पार बनाये गए हट में खड़े दिखाई दे रहे हैं, और सभी पानी की तेज धार के बीच फंसे नजर आ रहे हैं। समय रहते रेस्क्यू टीम ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।