टीआरपी डेस्क। OTT प्लैटफॉर्म में लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन रिलीज हो ने के बाद दर्शक दिल खोलकर इस सीरीज पर आपना प्यार लुटा रहे हैं। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, फैसल मलिक और चंदन रॉय जैसे कलाकारों ने काम किया है।
इन बहुचर्चित कलाकरों में एक नाम सान्विका का भी है जिन्हें इस सीरीज (पंचायत) के रिलीज होने के बाद सिनेमा जगत के साथ-साथ दर्शकों में भी एक अलग पहतान मिली है। सांविका पंचायत में एक अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने सीरीज में प्रधान जी (रघुबीर) की बेटी रिंकी का किरदार अदा किया है।
आखिर कौन है सान्विका
सांविका हिंदी सिनेमा की एक उभरती हुई अभिनेत्री हैं। उनका जन्म मध्य प्रदेश के जबलपुर में 8 जनवरी 1990 को हुआ था। एक इंटरव्यू के अनुसार सांविका के माता-पिता और उनकी पांच बहन भी है, सांविका सबसे छोटी है। उनके माता-पिता जबलपुर में ही निवासरत हैं|

‘पूजा’ जाने सांविका कौन ?
सांविका असली नाम पूजा सिंह है, लेकिन प्रशंसकों के बीच वह सांविका के नाम से मशहूर हैं। फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद पूजा ने अपना नाम बदल कर सांविका कर लिया, क्योंकि उनका मानना है कि इस नाम से पहले ही काफी एक्ट्रेस हैं जिनकी काफी अच्छी हिस्ट्री है और यह बहुत कॉमन नाम है, इसलिए उन्होंने अपना नाम बदलकर सांविका रखा।

कैसे पहुंचीं बॉलीवुड
शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद सांविका ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और बेंगलुरु की एक कंपनी में नौकरी करने लगीं, लेकिन इसमें उनका मन नहीं लगा। सांविका को बचपन से ही अभिनय में रुचि थी, जिसके चलते उन्होंने नौकरी छोड़कर मुंबई की ओर रुख किया।
इन वेब सीरीज में आईं नज़र
सांविका ने अपने करियर की शुरुआत में कई चुनौतियों का सामना किया था। वह ‘लखन लीला भार्गव’ और ‘हजामत’ जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, लोगों के बीच उनकी पहचान ‘पंचायत’ वेब सीरीज के रिलीज होने के बाद ही बनी और वे घर-घर मशहूर हो गईं। सांविका सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहती हैं। हालांकि, इंस्टाग्राम पर सान्विका के केवल 16 ही पोस्ट हैं लेकिन उन्हें तकरीबन 6 लाख 35 हजार लोग फॉलो करते हैं।
करियर को लेकर रहीं हैं कन्फ्यूज़
सांविका अपने करियर को लेकर काफी कन्फ्यूज़ रहीं है। एक समय में उन्होंने फैशन डिजाइनिंग और बिजनेस करने के बारे में भी सोचा था लेकिन इन दोनों ही क्षेत्रों में वो असफल रहीं | उस दौरान उन्होंने एक एस्ट्रोलॉजर से अपने भविष्य को लेकर बातचीत की तो एस्ट्रोलॉजर ने फिल्म इंडस्ट्री में मौका मिलने पर बिलकुल न गंवाने की नसीहत दी। जिसके बाद सांविका अपनी एक दोस्त के साथ जबलपुर के एक थिएटर जानें लगीं। थिएटर में यह नियम था कि कोई भी बैठा नहीं दिखेगा, एक्टिंग से संबंधित कुछ ना कुछ सभी को करते रहना है।थिएटर के इस नीयम के चलते सांविका ने एक्टिंग की छोटी से छोटी जानकारी हासिल की।
सांविका का संघर्ष
इंजीनियरिंग खत्म होने के बाद सांविका के घर वाले चाहते थे कि वह इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ही आगे बढ़ें , सांविका 9 से 5 की नौकरी कभी नहीं करना चाहती थीं। जिसके चलते वो अपने घर वालों को बिना बताए बेंगलुरु से दोस्तों के पास मुंबई जा पहुंचीं | सांविका ने घरवालों को मुंबई जाने के बारे में नहीं बताया था। क्योंकि उनके घरवाले बड़े शहर के तौर-तरीकों से उन्हें दूर रखना चाहते थे |
मुंबई आने के बाद सांविका के दो दोस्त बने आकांक्षा और साद, ये दोनों उनके फ्लैटमेट्स भी थे, इन दोनों दोस्तों के साथ ही सांविका ऑडिशन के लिए जाती थीं। संविका बताती है की उनके ये दोस्त उनका दूसरा परिवार हैं|
जहां उनके दोस्त फिल्म इंडस्ट्री मे काम कर रहे थे, साल 2016 में मुंबई आने के बाद उन्होंने अपने एक दोस्त के ही कहने पर कॉस्ट्यूम असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया। इसी बीच उन्होंने एक्टिंग ऑडिशन देना भी शुरू किया |
शुरुआत दौर में सांविका ऑडिशन देने जाया करतीं थीं और वहां से बिना ऑडिशन दिए वापस आ जाया करतीं थीं। फिर कुछ दिन तक अपने कॉन्फिडेंस पर काम करने के बाद उन्होनें डॉमिनोज़ के एक कमर्शियल एड का ऑडिशन दिया जिसमें वे सिलेक्ट हो गईं।
सिर्फ 10-15 दिन में ही सांविका ने कमर्शियल एड डॉमिनोज़ के एडवर्टाइजमेंट किया जिसके बाद उन्हें यशराज फिल्म्स की एक मूवी ‘कैदी बंद’ के लिए एक छोटा सा रोल प्ले मिला, जिसमें उन्होंने एक रिपोर्टर की भूमिका अदा की |
मेकअप से बचतीं थीं सांविका
शुरुआत में सांविका बिल्कुल भी मेकअप नहीं करती थी उन्हें लगता था कि ऑडिशन के समय नेचुरल रहना बहुत जरूरी है। पर एक कास्टिंग मेंबर ने उनसे कहा कि थोड़ा मेकअप करना सीख लो, वरना सालों बाद भी इन्हीं लाइनों में लगी रहोगी। जिसके बाद सांविका ने मेकअप करना शुरु किया।

कैसे मिली “पंचायत” में ऐंट्री
सांविका एक ऑडिशन के लिए गईं थीं। वह ऑडिशन रूम के दरवाजे पर खड़ी थीं, तो TVF टीम की ओर से बाहर ब्रेक पर आ रहे उनके टीम के मेंबर ने उन्हें देखा और कहा कि TVF की वेब सीरीज का ऑडिशन हो रहा है आप प्लीज दीजियेगा। 2-3 बार ऑडिशन के लिए बोलने पर संविका ने यह सोचकर ऑडिशन दिया कि अगर इनके डेटाबेस उनका नाम चला गया, तो उनकी ओर से काफी सारे ऑडिशन के जानकारी मिलती रहेगी। सांविका ने बड़े ही सिंपल तरीके से यह ऑडिशन दिया और उनका लुक भी काफी सिंपल था जो कि उनके कैरेक्टर के लिए काफी स्ट्रांग साबित हुआ।
