नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून पर दिल्ली में दूसरे दिन सोमवार को भी हिंसा हो रही है। यहां के Maujpur और Jafrabad में सीएए समर्थक और इसका विरोध करने वाले आमने सामने हैं। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है। भारी पत्थरबाजी हो रही है। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़ना पड़ रही है। इस बीच, एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। इस बीच खबर है कि 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर राजधानी के हालात पर चिंता जताई है और शांति की अपील की है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।