ऐसे में सवाल उठता है, बैठे-बैठे क्या करें, करना है कुछ काम. अब हर कोई तो अंताक्षरी नहीं खेल सकता. ऐसे में क्रिएटिविटी का कीड़ा कुलबुलाता है, और वीडियोज की शक्ल में बाहर आता है. ऐसे खराब समय में भी लोगों ने ह्यूमर जिया रखा है और कोशिश कर रहे हैं कि हंसी-खुशी के सहारे ये समय बिता लें.

इटली से आए, इस वीडियो को देखिए. बंदा डीजे वाला फील ले रहा है और चूल्हे से आग लगा रखी है.
A Siena, città alla quale sono molto legato, si sta in casa ma si canta insieme come se si fosse per la strada. Mi sono commosso pic.twitter.com/IDPqNEj3h3
— David Allegranti (@davidallegranti) March 12, 2020
जनवरी के महीने में चीन के वुहान से तस्वीरें आई थीं, जिनमें लोग बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स की खिड़कियों से Wuhan, Stay Strong सरीखे नारे लगाकर एक-दूसरे को संबल दे रहे थे. वैसा ही वीडियो इटली के सीएना से आया, जिसमें लोग Canto della Verbena गा रहे थे, शहर की जय-जयकार करते गाने का वीडियो खूब वायरल हुआ. इसके बाद हर तरफ से ऐसे वीडियोज की बाढ़ सी आ गई.
https://twitter.com/SARS_COVID19/status/1238289996601122817
नेपल्स समेत तमाम शहरों से ऐसे ही वीडियोज आए.
https://twitter.com/leonardocarella/status/1238515679642386432
ये वीडियो सिसली से आया, जिसमें बालकनियों पर ही म्यूजिक कंसर्ट सा होने लग गया. इटली से आने वाले वीडियोज की ज़्यादा बात इसलिए भी हो रही है क्योंकि चीन के बाद कोरोना वायरस का सबसे ज़्यादा असर वहीं हुआ है. शहरों की सड़कें सांय-सांय कर रही हैं, कल ही वहां से 368 लोगों के मरने की ख़बर आई थी.
I am happy to report that Bologna has decided to rock this whole social distancing thing.pic.twitter.com/2DBwpid8qP
— John Nichols (@NicholsUprising) March 14, 2020
इटली के अलावा स्पेन से भी वीडियोज आए, खिड़कियों से लोग नज़र आ रहे थे. लेकिन गाते हुए नहीं. एक्सरसाइज करते हुए.
While the Italians sing, the Spanish exercise #coronavirus pic.twitter.com/idaiDIgWiT
— James Longman (@JamesAALongman) March 15, 2020
अकेलापन काटने के लिए लोग कछुए के साथ भी खेल रहे हैं. आपको लगेगा पालतू कछुओं के साथ खेलने में क्या नया है? नया ये है कि वो खेल खेले जा रहे
हैं, जो पहले इंसानों के साथ खेले जाते थे.
https://twitter.com/MatthewFoldi/status/1238868585168207873
कछुओं-बिल्लियों के साथ सिर्फ खेला जा रहा है, बतख के साथ तो डांस भी किया जा रहा है
“how’s self quarantine going?” pic.twitter.com/6dzU8UjoeZ
— iqra (@iqraanabi) March 15, 2020
लोगों ने खिड़कियों को प्ले ग्राउंड बना लिया है. पर आप इसे घर पर ट्राई न करें.
https://twitter.com/primevideosport/status/1239479570828595202