रायपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सुब्रत साहू छत्तीसगढ़ में बिजली कंपनियों के चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने मंगलवार को अपना यह पदभार भी संभाल लिया है। वे शैलेंद्र शुक्ला का स्थान लेंगे जिन्होंने एक दिन पहले ही अपने पद से इस्तीफा दिया था।

सुब्रत साहू को मुख्यमंत्री सचिवालय का एसीएस भी नियुक्त किया गया है,यह पदभार भी उन्होंने मंगलवार को ग्रहण कर लिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ की ब्यूरोक्रेसी में सुब्रत साहू को एक कमर्ठ व प्रभावशाली अधिकारी माना जाता है। वे राज्य में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। उनके इस पद पर रहते हुए राज्य विधानसभा चुनाव 2018 तथा लोकसभा चुनाव 2019 हुए थे। ये दोनों चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए थे।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।